उत्तराखंड -(दुःखद) स्कूल बस से कुचलकर छात्र की मौत, दीपावली पर घर में कोहराम

बनबसा– नगर के चंदनी क्षेत्र स्थित लिंक सड़क पर गुरुवार सुबह साइकिल सवार एक किशोर की बेकाबू निजी स्कूल बस से कुचलकर मौत हो गई। किशोर बनबसा विद्या मंदिर में कक्षा नौ का छात्र था। वह घर का सामान लेने के लिए साइकिल से बनबसा बाजार जा रहा था। जानकारी के मुताबिक बनबसा के चंदनी निवासी धीरज (13) पुत्र राजजोशी घर का सामान लेने साइकिल पर बाजार की ओर जा रहा था। गांव के रास्ते में ही स्कूली बच्चों को घर छोड़कर…

Source