हल्द्वानी – नाम आंखों से दी गई सेना के जवान दीप चंद्र को विदाई

हल्द्वानी: हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीप चंद्र मेलकानी सिक्किम में तैनात थे. दीप चंद्र काफी दिनों से बीमार थे जिसके चलते छुट्टी पर अपने घर हल्द्वानी आए हुए थे जहां उनका इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार सेना के अधिकारियों के मौजूदगी में किया गया । जवान का मंगलवार शाम निधन हुआ था जहां बुधवार को सेना के जवान सैनिक सम्मान के साथ उनक…

Source