यूके पॉजिटिव न्यूज़: यहां किन्नरों ने चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे स्टाफ की करी कुटाई! जानिए क्या है पूरा मामला!

जौनपुर ज़िला अस्पताल में किन्नरों ने अर्धनग्न होके खूब तांडव मचाया । जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का इलाज चल रहा था। इस दौरान वहां कुछ किन्नर लोग एक मरीज के साथ आकर हंगामा करने लगे, कह़ने लगे कि पहले उनके मरीज का उपचार हो। अस्पताल कर्मियों के न सुनने पे चिकित्सक डॉ पवन सिंह व स्टाफ की पिटाई शुरू कर दी, बीच-बचाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मी अमित सिंह को भी जमकर पीटा।