कुमाऊं- यहां ऐसे संपन्न हुआ सातों- आठों पर्व, गौरा महेश की पूजा अर्चना में बध गया समा

लालकुआं- कुमाऊं के पारंपरिक सातों आठों पर्व के अवसर पर महिलाओं ने गौरा महेश की विधिवत पूजा अर्चना के बाद उनका विवाह कराया। तथा देर शाम प्रतिमाओं का ढोल नगाड़ा एवं विधि विधान के साथ विसर्जन कराया गया।


यहां वार्ड नंबर 6 में पिछले 5 दिन से चल रहे सातों आठों पर्व के अवसर पर आज प्रातः भगवान महेश और गौरा का विधि विधान के साथ विवाह कराया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने शिरकत की। देर शाम महिलाओं ने पर्वतीय वाद्य यंत्र बीन बाजा, छोलिया एवं बैंड बाजों के साथ भव्य जलूस निकाल कर स्थानीय फल्हारी बाबा मंदिर में दोनों प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया।

इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित महिलाओं ने सुंदर नृत्य का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन पर महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुन्नी पांडे, उमा मेर, जया जोशी, दीपा पांडे, शाँति मियांन, कांति देवी, खष्टी तिवारी, दीप्ति पांडे, भावना मेलकानी, पिंकी पांडे, पुष्पा भट्ट, आनंदी पांडे, रश्मि कबडवाल, रमा त्रिपाठी, चंद्रा दसोनी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।