उत्तराखंड: बैंक के चेक में ऐसा क्या लिख डाला अजब- गजब! की हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल!

हम सभी को पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और सोशल मीडिया जिसे चाहे हिट कर दे आज के जमाने में। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जहां बैंक का चेक तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस बैंक के चेक में संगीता नाम की किसी महिला ने कुछ ऐसा भर दिया है की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , हालांकि यह कितना सच है इस बारे में हम पूर्ण रूप से निश्चित नहीं है ।लेकिन फिर भी यह पोस्ट जिस तरह से वायरल हो रही है इसे सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं। आपको बताते चले कि ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट@smartprem19 में हाल ही में पोस्ट किया गया है ।

संगीता नाम की इस महिला ने चेक पर लिखा है नाम की जगह पर संगीता लिखा है जबकि जहां रुपए का विवरण लिखना था वहां पर लिखा है कि ” जितने रुपए बैंक में हो ’ जबकि जहां संख्या में रुपए लिखते थे वहां पर लिखा है कि “बैंक का सारा पैसा” इस पोस्ट को देखकर लोग हंस रहे हैं और इसे पसंद कर रहे हैं।प