उत्तराखंड- केन्या में वर्ल्ड एथलेटिक्स में दौड़ेगी पहाड़ की उड़नपरी, Golden Girl से एक बार फिर GOLD की उम्मीद

Pauri Garhwal News : उत्तराखंड से एक के बाद एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। कई प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम खिलाड़ी वंदना कटारिया ने तीन गोल दागकर दुनियां में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है । देवभूमि में ऐसी कई प्रतिभाएं है । उन्हीं में से एक है उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी जिन्हें की गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है ।

अगामी 17 से 22 अगस्त तक नेरोबी केन्या में होने वाली वल्र्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी को भारतीय टीम में चुना गया है। गौरतलब है जनपद पौड़ी के अंतर्गत प्रखंड जयहरीखाल के ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी नैरोबी लिए निकल पड़ी हैं। अंकिता अंडर-20 विश्व एथलेक्टिस चैंपियनशिप में पांच हजार व पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।