उत्तराखंड- पवनदीप और अरुणिता का नया Video आया, अरुणिता को प्रपोज करते नजर आए PAWANDEEP
Uttarakhand news- इंडियन आइडल 12 के विजेता पवन राजन और रनरअप अरुनिता फिर से सुर्खियों में में हैं। अफेयर की खबरों के बीच पवनदीप अरुनिता को गुलाब देकर प्रपोज़ करते दिखे । उनका ये रोमांटिक अंदाज़ खासा उनके फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है ।
दरअसल पवनदीप के अरुनिता के साथ रोमांटिक होने की वजह उन दोनों का New Video है जिसे की उनके इंस्टाग्राम Fan पेज पर शेअर किया गया है ।
इस वीडियो में Pawan deep अपनी बाहों में रोमांटिक अंदाज़ में Arunita को भर के उन्हें गुलाब दे के प्रपोज़ करते दिख रहे हैं । दोनों की जोड़ी हमेशा से ही उनके फैंस की पसंदीदा जोड़ी रही है । और अब इन दोनों का नया वीडियो जम के वाइरल हो रहा है । इनके फैंस का कहना है कि आप दोनों यूं ही साथ रहें, आपकी जोड़ी को नज़र न लगे ।