Trending

रुद्रपुर- (गजब) विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के माध्यम से होंगे उत्तराखंड के दीदार

विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के माध्यम से होंगे उत्तराखंड के दीदाररुद्रपुर- 28 मार्च से 30 मार्च तक रामनगर में जी 20 की प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारों का सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमे विश्व के सौ डेलीगेट प्रतिभाग करने के लिए पहुचिंगे। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। डेलीगेट पंतनगर एयरपोर्ट से बस द्वारा रुद्रपुर, बाजपुर होते हुए रामनगर पहुंचेंगे। इस रूट को सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को जिमेदारी सोपी गई है। उधम सिंह नगर के जिला विकास प्राधिकरण को पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर इंदार चौक तक की जिमेदारी दी गई है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सात किलोमीटर तक सड़क के बीचों बीच डिवाइडर में फूल, शोभादार पौधे और सौंदर्यकरण का काम शुरू हो चूका है। इसके अलावा हाइवे के किनारे बनी चारदीवारी और निजी भवनों में उत्तराखंड की संस्कृति, आध्यात्म, योग, एडवेंचर सहित तमाम गतिविधियों को उकेरा जा रहा है। इतना ही नहीं मंदिर से लेकर पशु और पक्षियों को भी दीवारों में दिखाया जा रहा है ताकि विदेशी मेहमानों को दीवारों में बने पेंटिंग के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जा सके।