उत्तराखंड: नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था युवक! वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल।

नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,मामला चमोली जनपद का बताया जा रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने अभिभावकों को सावधान करते हुए ये वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि बच्ची इंस्टाग्राम के जरिए तीन महीने पहले इस शातिर से जुड़ी थी। ऐसे में अभिवावकों को अपने बच्चों पर सख्त नजर रखने की आवश्यकता है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर चमोली पुलिस ने बताया है कि 8 अगस्त 2025 को थाना कर्णप्रयाग क्षेत्र में नाबालिग से संबंधित प्रकरण में अभियुक्त अर्जुन पुत्र वीरेंद्र लाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम बगोली के विरुद्ध धारा 75(2)/96/351(2) बीएनएस एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया था।बताया कि वर्तमान में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सही घटना से जुड़ा है, लेकिन पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई 08 अगस्त को ही पूरी की जा चुकी है।
चमोली पुलिस ने अभिवावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों व मित्रों पर ध्यान रखने,बच्चों से खुलकर बातचीत करें और उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके सिखाने व अनजान व्यक्तियों से मिलने-जुलने या सोशल मीडिया पर बातचीत से पहले सतर्क रहने के लिए बच्चों को जागरूक करने की अपील की है।