उत्तराखंड: यहां भारी पेड़ गिरने से यातायात रहा 3 घंटे तक बाधित!

विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मेहलचौरी बाजार के समीप पाटली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बीती रात्रि मूसलाधार वर्षा के चलते एक भारी भरकम पेड़ गिरने से 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा।रविवार रात्रि 10:30 बजे यहां से सफर कर रहे यात्रियों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय नागरिकों को देने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को राजमार्ग बंद होने की सूचना दी गई।जिसके बाद सहायक अभियंता शुभम चौहान द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन भेज एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद दरवान सिंह नेगी के घर के समीप सड़क पर गिरे अखरोट के भारी भरकम पेड़ को रात्री डेढ बजे हटाया जा सका,जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।