उत्तराखंड: अनोखी खबर ! एक ऐसा अचरज जिससे सब हैरान !

राजगढ़ जिले के खजूरी गांव में जन्मीं इन दोनों बहनों का बचपन कालापीपल में बीता। यहीं पली-बढ़ीं और जब विवाह का समय आया तो माता-पिता ने उनका रिश्ता पासीसर गांव के दो सगे भाइयों—रामसिंह और भादरसिंह—से तय कर दिया। इस तरह शादी भी एक साथ हुई और शादी के बाद का जीवन भी लगभग एक-दूसरे की परछाईं बनकर बीता।
मंगलवार को दोनों ने एक ही समय अंतिम सांस ली और परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार भी साथ किया। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा संयोग पहले कभी नहीं देखा।
जन्म, विवाह और मृत्यु—तीनों का एक साथ होना इस घटना को और भी अद्भुत बना देता है। यही वजह है कि यह प्रसंग अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे ईश्वर की अनोखी लीला मान रहे हैं