Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: देवभूमि की ये बेटी बनी सेना में मेजर, गौरव के पल देवभूमि के लिए

Uttarakhand News : बीते दिनों 8 मार्च को महिला दिवस मनाया गया यह महिला दिवस इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक को भारत के सेना में मेजर के पद पर चयनित किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लिए तो यह खुशी की बात है ही लेकिन साथ ही समस्त उत्तराखंड के लिए भी यह बहुत ही खुशी की बात है निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक ने सेना में पदोन्नत होकर पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिंद्रा करेगा 1000 करोड़ रुपए का निवेश, डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दे कि श्रीयशी निशंक का चयन भारतीय सेना में वर्ष 2018 में हुआ था। श्रेयसी ने आर्मी मेडिकल सर्विसेज के एम ओ बी सी 2244 कोर्स पूरा किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – CM के हंटर से जागा आबकारी महकमा, कल अफसरों पर कार्यवाही, आज पकड़ ली नकली शराब की फैक्ट्री

और अब भारतीय सेना में वे मेजर बन गई है। श्रीयशी की सफलता से जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं पूरे उत्तराखंड में भी खुशी की लहर छाई हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पति ने अपनी मौत के बाद भी नहीं छोड़ा पत्नी का साथ, यूँ करी पत्नी की सहायता!

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई ।