उत्तराखंड: बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, बाबा के धाम केदारनाथ में !

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ से रौनक लौटने लगी है।बता दें कि मानसून सीजन में हुई भारी बारिश के कारण कुछ दिनों तक यात्रा की रफ्तार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। मगर बीते दो दिनों से मौसम में परिवर्तन और धूप खिलने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है, केदारपुरी में भक्तिमय रौनक दिख रही है।वहीँ श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुके हैं, जिससे यात्रियों का केदारनाथ धाम की तरफ पहचाना भी शुरू हो गया है।