उत्तराखंड: राहत बचाव टीम लगातार खोजबीन में जुटी है , अब भी 5 शव लापता !

धुर्मा आपदा क्षेत्र में उम्मीद की डोर, हेली से पहुँची राहत,पुलिस,SDRF ने दिया सहारा,आज धुर्मा आपदा प्रभावित गाँव में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुँचाई गई।

जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कर लगातार जारी है इस क्रम में आपदा प्रभावित धुर्मा गांव में 200 फूड पैकेट और 23 राशन किट हेली से एसडीआरएफ की टीम द्वारा भेजी गई। राहत बचाव टीम द्वारा आज दो लोगों के शव बरामत कर लिए गए हैं शेष 5 लापता लोगों की खोजबीन की जा रहीं हैं।

तहसीलदार दीप्तिशिखा ने जानकारी दी कि आज श्रीमती देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह उम्र 65 वर्ष का शव बरामद किया गया है,श्रीमती भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी सरपाणी लगा कुंतरी के शव को बरामद कर लिया गया है।