उत्तराखंड: पहाड़ का लाल बना सेना में अफसर, गर्व के पल!

हल्द्वानी। देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में हल्द्वानी के भावेश अधिकारी सेना में अफसर बन गए हैं। भावेश अधिकारी (आयुष) की प्रारंभिक शिक्षा भीमताल के माउंट एलवन स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी से बारहवीं की परीक्षा पास की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां घर के आंगन से मासूम को उठा ले गया गुलदार!

भावेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता आशा अधिकारी जो कि सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं , उनके पिता चंदन सिंह अधिकारी, जो कि इंजीनियर है और उनके समस्त परिजनों एवं गुरुजनों को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : रानीखेत में खुला देश का पहला घास संरक्षण केंद्र

भावेश मूलरूप से द्वाराहाट के बसेरा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में हल्द्वानी में बिठोरिया नं. 1 में रहते हों भावेश बचपन से ही सेना में अफसर बनकर देश सेवा करना चाहते थे और आज उनका यह सपना पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: सिस्टम से हारा फौजी बाप, डेढ़ साल के बेटे की हुई मौत।

भावेश को उनके उज्जवल भविष्य के लिए यूके पॉजिटिव न्यूज़ हार्दिक बधाई देता है