Uttarakhand News: देहरादून में यूथ कांग्रेस ने, मैं भी अंकिता के पोस्टर को किया लॉन्च।

Uttarakhand News: यूथ कांग्रेस उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अब एक्टिव मोड में आ चुकी है। उत्तराखंड में इसको लेकर अब व्यापक अभियान भी यूथ कांग्रेस शुरू करने जा रही है। जिसको लेकर आज यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी रूपरेखा को बताया। यूथ कांग्रेस ने मैं भी अंकिता के पोस्टर को लॉन्च करते हुए बताया कि पूरे प्रदेशभर में गांव गांव, कॉलेजों में जाकर लोगों तक अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर जागरूकता अभियान करेंगे। साथ ही कहा कि इससे पूर्व सभी जिलों में प्रेसवार्ता के माध्यम से इस अभियान को पूरे प्रदेश में पहुंचाया जाएगा और ये अभियान तब तक चलेगा जब तक vip का नाम सामने नहीं आ जाता।

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें





