Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी पहल!

  उत्तराखंड सरकार की “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की सोच को धरातल पर उतारते हुए विकासखंड कोटाबाग के न्याय पंचायत गिन्तीगांव के रा0इ0का0 कोटाबाग एवं विकास खण्ड रामगढ़ के न्याय पंचायत पाथरी के जन मिलन केन्द्र बिचखाली  (नैनीताल) में कल दिनांक 22 जनवरी 2026 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

    शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 
    प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।