उत्तराखंड: कुदरत और विज्ञान का करिश्मा ! 70 साल में IVF से बच्चे को दिया जनम !

उत्तराखंड न्यूज: गुजरात के कच्छ क्षेत्र की 70 वर्षीय महिला जीवूबेन रबारी ने IVF के जरिए अपने बच्चे को जन्म दिया । उनकी शादी को 45 साल हो चुके थे, लेकिन अब तक उनके कोई संतान नहीं थी। बच्चे का जन्म सीज़ेरियन से हुआ, बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उनके पति की उम्र 75 साल है, वे कई सालों से बच्चा चाहते थे। आखिरकार IVF तकनीक की मदद से उन्हें बेटा हुआ। उनकी उम्र के कारण यह मामला काफी चर्चा में है ।

कच्छ, गुजरात की एक 70 वर्षीय महिला ने एक IVF की मदद से बच्चे को जन्म दिया. जीवुबेन को डॉक्टर्स ने गर्भ न धारण करने की हिदायत दी थी लेकिन वो गर्भधारण करना चाहती थी. जीवुबेन की हिम्मत और साइंस की मदद से शादी के 45 साल बाद गुजरात के दंपत्ति को संतान प्राप्ति हुई.