उत्तराखंड: यहां दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत,मौके पर ही दो की मौत बाकी गंभीर!

दिल्ली–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरबर्टपुर व विकासनगर के बीच रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की वजह अनियंत्रित तेज रफ्तार व लगातार बारिश व कम विज़िबिलिटी बताई जा रही है। घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सड़क पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा।
देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान मार्बल के सामने हरबर्टपुर में रविवार रात करीब 8 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, हादसे में दोनों वाहनों पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल 108 व निजी वाहनों से लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुँचाया गया।
जहां उपचार के दौरान वेदांश (20) निवासी लंबरपुर बरोटीवाला व धोनी कश्यप (20) निवासी आसन पुल विकासनगर की मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन घायलों रमनदीप सिंह (17), विवेक कश्यप (19) व अंकित (22) को गंभीर हालत में ग्राफिकएरा अस्पताल देहरादून रेफर किया गया, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण लगातार बारिश व कम विज़िबिलिटी प्रतीत हो रहा है, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के नंबर (UK16F-8458) व (UK16D-1032) हैं। एक युवक को गंभीर चोटे नहीं आई हैं।