उत्तराखंड: कलयुगी माँ – बाप का कहर, खुद की बेटी को ही उतारा मौत के घाट

Uttarakhand News: कहते हैं माता पिता से बढ़ कर तो भगवान भी नही हैं इस धरती पर । माता जहां 9 महीने बच्चे को गर्भ में कई तकलीफ़ें सह कर रखती है वहीं पिता बच्चे की जन्म के बाद से उसकी हर छोटी बड़ी चीज का खयाल रखता हुए उसका भरण -पोषण करता है और दोनों अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिये कोई कसर नही छोड़ते चाहे खुद को कितनी भी परेशानी क्यों न हो ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहां कुमाऊं कमिश्नर ने देखा G-20 का रूट, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

किंतु इस कलयुग के दौर में एक पिता और माता ने माता- पिता के नाम को कलंकित कर दिया है , जी हां हम आपको बताने जा रहें हैं जनपद उद्यम सिंह नगर के रुदपुर के पहाड़गंज में रहने वाले एक कलयुगी माता पिता के बारे में ।जिन्होंने अपने ही घर के अंदर , अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट और उसकी हत्या को आत्महत्या का नाम देखर पुलिस , पड़ोसी, व रिश्तेदारों को गुमराह करते रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत- यहां हुवा बड़ा हादसा, 5 की मौत की खबर, कई घायल, CM ने जताया दुःख

दरसअल बेटी के प्रेम प्रसंग से दोनों दंपति नाखुश थे और इसी प्रेम प्रसंग के चलते दोनों दंपति ने खुद की बेटी की जान ले ली जिसमे पिता ने बेटी का गला दबाया जबकि माँ ने बेटी की पैर पकड़े थे और जान जाने पर और सब को कहा कि बेटी ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मैं जनसुुनवाई आयोजित हुई।

पुलिस ने इस सनसनी सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर मृतिका के माता -पिता को गिरफ्तार कर लिया है ।