उत्तराखंड: बेहद दुखद : यहां कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था मासूम का शव!

सहसपुर थाना क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा एक नवजात शिशु का शव देखा। खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सहसपुर थाना क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी सुबह के समय लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे, लेकिन अगले ही पल पूरा इलाका दहशत में आ गया स्थानीय लोगों की नज़र जब कुत्तों द्वारा नोचे गए एक नवजात के शव पर पड़ी, तो दृश्य बेहद दिल दहला देने वाला था। शिशु के शव का एक बड़ा हिस्सा क्षत-विक्षत था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते शव को कहीं और से घसीटकर यहां तक ले आए।

सूचना मिलते ही सहसपुर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने तुरंत शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी है। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को क्षेत्र में किसने और कैसे छोड़ा.फिलहाल,पुलिस शिशु की पहचान और घटना की सटीक वजह जानने में जुटी है।फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है यह नवजात यहां कैसे पहुंचा क्या किसी ने जानबूझकर इसे फेंका या फिर कोई और भयानक सच सामने आने वाला है सहसपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।