उत्तराखंड: गजब झोल है: यहां पानी की लाइन बंद किए हुए, हुए कई साल , फिर भी बिल वसूली जारी !

ग्राम बेलोंवाला व डुंग के उपभोक्ताओं की समस्या – पानी की लाइन 2-3 वर्ष पूर्व काटी गई, फिर भी बिल वसूली जारी

बेलोंवाला/डुंग। ग्राम बेलोंवाला एवं डुंग के स्थानीय लोगों ने उत्तराखण्ड जल संस्थान अनुरक्षण खण्ड पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 2-3 वर्ष पूर्व जल संस्थान द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के गांव की पानी की लाइन विच्छेदित कर दी गई थी। हैरानी की बात यह है कि उस दौरान एवं उसके बाद भी उपभोक्ताओं से नियमित जल कर बिल वसूला जाता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल!

ग्रामीणों ने बताया कि न तो किसी उपभोक्ता ने व्यक्तिगत रूप से अपनी पानी की लाइन कटवाने हेतु आवेदन किया था और न ही पानी की आपूर्ति बंद होने की कोई सूचना दी गई। वर्तमान में स्थिति यह है कि जहां एक ओर उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं को जल कर पर्ची दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पेयजल निगम भी बिल भेज रहा है, जबकि वास्तविक जल आपूर्ति का कार्य पेयजल निगम द्वारा ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ी फिल्मों को विशेष सब्सिडी देने का प्लान, पहाड़ी क्षेत्रों में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

इस संदर्भ में गस्थानीय निवासी नितिन रावत ने अधिशासी अभियंता राजेन्द्र पल से गांव में आकर फिजिकल वेरिफिकेशन करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अधिशासी अभियंता मौके पर नहीं आते हैं तो इस मामले को आयोग तक ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) टिफिन टॉप में पहुंचे वैज्ञानिक, खोजी यह वजह

ग्रामीणों ने मांग की है कि उपभोक्ताओं को दोहरी बिलिंग के बोझ से तुरंत राहत दिलाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।