उत्तराखंड: धराली आपदा में अलग अगल तकनीकों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी !

धराली-हर्षिल आपदा- SDRF द्वारा अलग-अलग तकनीकों से सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। SDRF द्वारा ड्रोन, डॉग स्क्वॉड, एरिया सर्च, पायनियरी उपकरणों से मार्ग अवरोध हटाकर सर्चिंग तथा एडवांस उपकरणों से ध्वस्त भवनों में खोज जैसे तकनीकी उपायों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे प्रभावित व्यक्तियों तक शीघ्र एवं सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित हो सके।