Uttarakhand: Gst 2.0 को लेकर राज्य कर अधिकारियों की विशेष बैठक! पढ़िए पूरी खबर!

Gst 2.0 को लेकर राज्य कर अधिकारियों की, व्यापार मंडल, टैक्स एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल एसोसिएशन व्यवसायी, कर सलाहकारों की एक बैठक रामनगर की एक प्रतिष्ठित रिसोर्ट में संपन्न हुई जहां पर कर से संबंधित समस्याओं का व्याख्यान करते हुए अधिकारियों ने कर निर्धारण को बहुत अच्छे से समझाया व व्यापारियों के सभी प्रश्ननो का उत्तर दिया , और जानकारी दी .

आम जन की GST सीधे होगा अब लोगों को लाभ,होगी बड़ी बचत कारोबारियों को अब सात दिन में मिल जाएगा जीएसटी रिफंड, तीन दिन में होगा पंजीकरण

Gst 2.0 को लेकर राज्य कर अधिकारियों की, व्यापार मंडल, टैक्स एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल एसोसिएशन व्यवसायी, कर सलाहकारों की एक बैठक रामनगर की एक प्रतिष्ठित रिसोर्ट में संपन्न हुई जहां पर कर से संबंधित समस्याओं का व्याख्यान करते हुए अधिकारियों ने कर निर्धारण को बहुत अच्छे से समझाया व व्यापारियों के सभी प्रश्ननो का उत्तर दिया.


इस बैठक में राज्य कार्यालय के एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा, जॉइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट, डिप्टी कमिश्नर विनय ओझा, असिस्टेंट कमिश्नर हल्द्वानी अनिल चौहान, असिस्टेंट कमिश्नर नैनीताल प्रकाश द्विवेदी, डिप्टी कमिश्नर काशीपुर संतोष जी वह राज्य कार्यालय रामनगर के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिंह व राज्य का अधिकारी अजय जी वह समस्त राज्य कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा

सरकार ने बनाया प्राइस मॉनिटरिंग सिस्टम :- राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा जी का कहना है कि टैक्स कटौती का फायदा अक्सर बीच में ही अटक जाता है और ग्राहक तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाता .सरकार अब टैक्स सिस्टम को और आसान बनाने पर जोर दे रही है.
वही जॉइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट ने बताया कि बीते साल जीएसटी कलेक्शन लगभग 22 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिखाता है कि यह टैक्स सिस्टम अब स्थिर हो चुका है.

जीएसटी कलेक्शन में मजबूत ग्रोथ
डेपुटी कमिश्नर विनय ओझा जी ने बताया कि कि सरकार कई बदलावों पर काम कर रही है, जिसमें प्रोसेस को सरल करना और रेट्स को दो हिस्सों में बांटना शामिल है एक स्टैंडर्ड रेट और एक मेरिट रेट.


इंडस्ट्री का वादा और सरकार का भरोसा
असिस्टेंट कमिशनर अनिल सिन्हा जी ने बताया की कई सेक्टर्स ने अखबारों में विज्ञापन देकर जनता से वादा किया है कि वे रेट कटौती का सीधा फायदा देंगे.
वही राज्य कर इंस्पेक्टर महोदय अजय प्रकाश जी ने बताया की सरकार को भरोसा है कि इस बार शिकायतें कम होंगी और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इससे न सिर्फ घरेलू खपत बढ़ेगी बल्कि राजस्व (Revenue) ग्रोथ भी और मजबूत होगी.

क्यों जरूरी है प्राइस मॉनिटरिंग?
नैनीताल के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश द्वेवदी व
हल्द्वानी के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल चौहान जी का कहना है कि टैक्स कटौती का फायदा अक्सर बीच में ही अटक जाता है और ग्राहक तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाता.
वही डिप्टी कमिश्नर काशीपुर संतोष जी ने बताया कि सरकार अब टैक्स सिस्टम को और आसान बनाने पर जोर दे रही है.इसे रोकने के लिए फील्ड ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे रेट कट से पहले और बाद का डेटा इकट्ठा करे.

इस बैठक मे राज्य कर अधिकारियों के अलावा रामनगर टैक्स भर के पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक के अंत में टैक्स बार द्वारा सभी अधिकारियों को मेमोटो ओर बुफे देकर सम्मानित किया गया बैठक में एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे ,शिव शंकर, सनथ अग्रवाल,प्रबल बंसल, फिरोज अंसारी, गौरव गोला, मनु अग्रवाल,लइक अहमद, विशाल रस्तोगी, रोहित माहेश्वरी, संजीव अग्रवाल, फैजुल हक, शोभित अग्रवाल, मनोज बिष्ट, गुलरेज रजा, सागर भट्ट, मनोज अग्रवाल, सहित कई अधिकता मौजूद रहे