देहरादून-(Weather Alert) 28 जनवरी तक yellow और orenge अलर्ट, यहां होगी बारिश और बर्फबारी

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई आज सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज शाम 6:00 बजे जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- KBC में पैसे के लिए नहीं सम्मान के लिए आई हु, देवभूमि की बेटी अमिताभ बच्चन से बोली

24 और 25 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश की संभावना है जबकि साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी। ऐसे में इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जी-20 में 'जेंडर एंड करप्शन' विषयपर एक चर्चा का हुआ आयोजन

26 जनवरी को भी राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 जनवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है।
इसके बाद 28 जनवरी को फिर से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। साथ ही पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत - मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया।


28 जनवरी को भी चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में यहां बारिश का यलो अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक 24, 25 और 28 जनवरी को राज्य के पर्वतीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी का ओरेंज अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *