देहरादून-(बड़ी खबर) अंकिता हत्याकांड के बाद गिरी गाज, पिता और भाई भाजपा से निष्कासित, सीएम धामी ने भी लिया एक्शन
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंकिता हत्याकांड को लेकर कितने संजीदा हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक और आरोपी के रिजल्ट को ध्वस्त किया गया तो वहीं दूसरी तरफ तत्काल एसआईटी गठन करते हुए जांच के आदेश दिए हैं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज एक और एक्शन लेते हुए विस्तारा रिजॉर्ट के मालिक और आरोपी पुलकित आर्य के भाई की छुट्टी कर दी है।
दर्शक पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। अंकित आर्य उत्तराखंड अन्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर नामित थे मुख्यमंत्री ने आज उन्हें बर्खास्त कर दिया है।
उधर दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश में अंकिता हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए डॉ विनोद आर्या और उनके पुत्र अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।