हल्द्वानी- कड़ी मेहनत और लगन से राकेश ने पाया मुकाम, परिजनों को गर्व

Haldwani News- कहते हैं कि कठिन परिश्रम आपकी राह को आसान करता है,और पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ सही दिशा में प्रयत्न करने वालों को निश्चित ही सफलता मिलती है। ऐसा ही संघर्ष का फल उस वक्त मिला जब हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र के राकेश चंदोला ने आईसीएआई सीए की फाइनल परीक्षा में देशभर में सातवीं रैंक और उत्तराखंड में पहली रैंक हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक्शन में धामी सरकार! अब करने जा रही है यह काम

जैसे ही परिजनों को राकेश की उपलब्धि की जानकारी मिली तो परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। स्वर्गीय जगदीश चंदोला के बेटे राकेश चंदोला ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम पाया है। यही नहीं उन्होंने सीए के साथ सीएस, सीएमए की परीक्षा भी पास की है क्षेत्र के प्रतिभावान युवा की इस उपलब्धि को देख विधायक नवीन दुमका, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित तमाम क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने राकेश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *