उत्तराखंड : यहां चलती थार से कर रहा था युवा मूत्र विसर्जन!

चलती Thar से पेशाब करने लगा! ये Thar वाले लोग क्या हैं? ये अलग दुनिया में जीते हैं. गाड़ी खरीदते ही इन्हें रौब का चस्का लग जाता है. थार वालों का लगभग हर रोज नया कांड सामने आ जाता है. इन लोगों ने बेचारी गाड़ी को बदनाम कर दिया है. कभी कोई थार वाला पब्लिक को हवा में उछाल रहा है, तो कभी कोई गाड़ी में ओछी हरकत कर रहा है. इस बार की खबर हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आई है. जिसमें मोहित नामक युवक गाड़ी चला रहा है. और अनुज नामक युवक चलती गाड़ी से पेशाब कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.