उत्तराखंड: अब आप भी ले सकेंगे उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का आनंद, जानिए कैसे

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार द्वारा बीते कुछ समय से खासा प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात कर हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की। वहीं, देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हवाई सेवा भी 26 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- बड़ा निर्णय, IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि पहाड़ के कई सारे लोग देश के कोने कोने में काम करते हैं। ऐसे में उन्हें देहरादून तक आने में तो कोई दिक्कत नहीं होती मगर यहां से अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के ऐसे लोगों की परेशानी तो दूर होने जा रही है।देहरादून से अल्मोड़ा का हवाई संपर्क जल्द स्थापित हो जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हेली सेवा नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं। जो कि आने वाली 26 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बजरंगबली सपनों में आकर बोले! मैं यहां हूं, मुझे यहां से बाहर निकालो,

साथ ही हिंडन- पिथौरागढ़ तक फिक्स विंग हवाई सेवा पर भी अहम जानकारी सामने आई है।दरअसल इसके लिए 30 सितंबर तक एयरलाइंस कंपनी को मंत्रालय स्तर से कार्य आदेश जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-देहरादून और पिथौरागढ़ हिंडन के लिए एयरलाइंस का चयन हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने इस हेतु 30 सितंबर तक का समय अधिकारियों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *