उत्तराखंड : वाह! 65 वर्ष में पाई PHD की उपाधि, ये हौसलों की उड़ान है!

Haldwani News: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हुए भव्य दीक्षांत समारोह में एक प्रेरणादायक घटना घटी, जब 65 वर्षीय सुधीर पंत ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के परिणामस्वरूप पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। यह अवसर केवल उनके लिए नहीं, बल्कि समाज के हर सदस्य के लिए एक महान संदेश लेकर आया। सुधीर पंत, जो पूर्व वाइस प्रेसिडेंट रहे वोडाफोन के, ने “मैनेजमेंट” विषय में पीएचडी की उपाधिप्राप्त की। उनका शोध का विषय था “पब्लिक सेक्टर बैंक्स में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का कार्यान्वयन और इसके ग्राहकों द्वारा अपनाए जाने की प्रक्रिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - उत्तराखंड के लाल का थाईलैंड में जलवा, जीते गोल्ड और बने मिस्टर यूनिवर्स

उनका शोध कार्य प्रोफेसर मंजरी अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ, और इसने न केवल बैंकिंग क्षेत्र के विकास में योगदान देने का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि यह भी साबित किया कि ज्ञान और शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती। सुधीर पंत ने यह बताया कि उनके शोध से बैंकों को अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के उत्पादों को अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक नया युग आएगा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पति-पत्नी की कहानी,सफल स्वरोजगार से पेश किया ‘सफल पार्टनरशिप’ का उदाहरण

यह घटना हम सभी के लिए एक प्रेरणा है कि कभी भी शिक्षा और आत्म-विकास की दिशा में कदम बढ़ाने में देर नहीं होती। चाहे हम कितने भी बड़े या छोटे हों, हमारे पास किसी भी समय अपने सपनों को साकार करने की शक्ति होती है। सुधीर पंत की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि जीवन में कभी भी कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता, और मेहनत, समर्पण और निरंतरता से हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। सुधीर पंत मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं और मौजूदा वक्त में हल्द्वानी लामाचौड़ क्षेत्र में रहते हैं।