उत्तराखंड: मौसम के हाल , इन जगहों में मचा सकती है बारिश तबाही !

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है,प्रदेश में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं।उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित की गई है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून , टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां राहगीरों ने बचाई चालक की जान, चालक को दिया जीवनदान!

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ जगहों में भारी होने की संभावना है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के शेष जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है,जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।