उत्तराखंड- 3 दिन में तीन लाख के करीब पहुंचा पवन पहाड़ी का बाना परुली गीत, यूट्यूब में मचा रहा धमाल

Haldwani News – अपनी हास्य कला से उत्तराखंड वासियों के दिल में जगह बनाने वाले पवन पहाड़ी को आज बच्चा बच्चा जनता है । पवन पहाड़ी ने शुरुवात में पहाड़ी कॉमेडी से अपनी पहचान बनाई । इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग्स बनाये जो इनके फैंस ने काफी पसंद किए ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाई वाह! देवभूमि का यह क्रिकेटर ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया गया सम्मानित, सीएम धामी भी हुए कायल

और अब इन दिनों पवन पहाड़ी का बाना परुली गीत यू ट्यूब पे छाया है । पिछले तीन दिनों में पवन पहाड़ी के इस गीत को लगभग 3 लाख लोगों ने देखा और पसंद किया है । पवन पहाड़ी के फैंस के बीच इस गीत को लेकर काफी उत्साह है । जहां एक ओर पवन पहाड़ी के उत्तराखंड के ब्लॉग्स उनके फैंस को काफी आकर्षित करते आये हैं वही अब दूसरी और उनके गीत बाना परुली में उनके अभिनय ने भी लोगों का दिल जीत लिया है । पवन पहाड़ी ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे कॉमेडियन होने के साथ साथ ही कुशल एक्टर भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) CM के निर्देश पर अवैध मदरसा ध्वस्त
YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *