उत्तराखंड: देवभूमि के इस युवा को मशहूर संगीतकार और फिल्म निर्देशक के साथ काम करने का मिला मौका

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में देश विदेश में नाम रोशन कर रहा है इसी के तहत उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के निकट दौला गांव निवासी मयंक कापड़ी ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के निर्देशन में बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती – 2’ में गाना गा कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। ‘हीरोपंती – 2’ में मयंक ने ‘मौका परस्त’ नामक गाना अमेरिका के ‘थौट्स फॉर नाउ’ नामक रैपर के साथ मिलकर गाया है। ‘हीरोपंती – 2’ साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री तारा सुतारिया की काफी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि के गोकुल पपोला को फोटोग्राफी के शौक ने बना दिया FOTOPANDIT

मयंक इससे पूर्व भी एआर रहमान के साथ मिलकर कई फिल्मों में अपने विशिष्ट संगीत की छाप छोड़ चुके हैं। मयंक के पिता जगदीश कापड़ी सुभाष चौक में कपड़े की दुकान चलाने हैं, माता इंदिरा कापड़ी राजकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। मयंक की इस उपलब्धि पर जिले के संगीत प्रेमियों और अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों ने खुशी व्यक्त की है। मयंक के इस उपलब्धि से पिथौरागढ़ के साथ-साथ प्रदेश के संगीत प्रेमियों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *