उत्तराखंड: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाली देवभूमि की यह बेटी, अब उत्तराखंड टीम के लिए खेलेगी !

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशमन ऑफ उत्तराखंड ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय महिला टीम को कई बड़े मुकाबले जीताने वालीं एकता बिष्ट ( ekta bisht uttarakhand cricketer) अब उत्तराखंड के लिए खेलेंगी। उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंडcricket association of uttarakhand) ने टी-20 टूर्नामेंट के लिए कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा मानसी जोशी ( mansi joshi cricketer) को उप कप्तान बनाया है। वहीं पूनम राउत को बतौर प्रो खिलाड़ी टीम के साथ जोड़ा है। तीनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम को नया अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) अगले दो दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां होगी बारिश

पिछले साल इंग्लैंड दौरे में जाने से पहले एकता बिष्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट की सेवा करने की बात कही थी और अब वह पल आ ही गया। एकता को विश्व क्रिकेट साल 2017 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन के लिए याद करता है, जहां उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं उत्तराखंडवासियों भी लंबे वक्त से चाहते थे कि एकता उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए खेलें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पहाड़ की बेटी ने दुबई में जीता गोल्ड, दीजिए बधाई

टीम में एकता बिष्ट (कप्तान), मानसी जोशी (उप कप्तान), पूनम राउत, सारिका कोली, श्रेयल रोजारियो, प्रीति भंडारी, रीना जिंदल, प्रेमा रावत, ज्योति गिरी, कंचन परिहार, अंजलि कठैत, रुचि चौहान, रितिका सुपियाल, अंजलि गोस्वामी व दिव्या बोहरा को शामिल किया गया है। इसके अलावा संजय पांडे (कोच), प्राची भाटिया (टीम मैनेजर), मीनाक्षी नेगी (फीजियो), तनुजा लेले (ट्रेनर) के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *