उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने किया कमाल, पूरे प्रदेश को है गर्व

Uttarakhand News: तानिया पुरोहित को आज कौन नही जानता ? उनकी दमदार आवाज़ और एंकरिंग की तो आज पूरी दुनिया कायल है । जी हैं आज हम बात कर रहे हैं आईपीएल की खूबसूरत एंकर तानिया पुरोहित के बारे में ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बाबा केदार की नगरी में जन्नत का नज़ारा, बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हुआ केदारनाथ धाम

तानिया श्री नगर गढ़वाल की रहने वाली हैं । तानिया की स्कूलिंग भी यहीं से प्रारंभ हुई थी । तानिया आईपीएल के 2 सीजनों में एंकरिंग कर के लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है । तानिया ने कुछ समय इक तक पत्रकार के रूप में भी काम किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  Pawandeep Rajan से लेकर Arjun Bijlani तक, जानिए रिएलिटी शो जीतने के बाद इन विजेताओं को मिली कितनी मोटी रकम?

तानिया कहतीं हैं कि देवभूमि के लिए उनके दिल मे इक अलग जगह और प्रेम है , जो कभी खत्म नही हो सकता । तानिया इक बहुत अच्छी एंकर होने के साथ साथ NH10 के अलावा अनेको धारावाहिक और मूवीज़ मे भी काम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *