उत्तराखंड :अल्मोड़ा की इस बेटी ने बैडमिंटन में धमाल मचाया, डेन्मार्क में जीता गोल्ड मेडल,दीजिये बधाई

Uttrakhand News : गौरतलब है कि 21 से 24 अक्टूबर तक ओडेनसे, डेनमार्क में विक्टर डेनमार्क जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुआ। जिसमें अल्मोड़ा की मनसा रावत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बढ़िया खेल दिखाया। अंडर 15 आयु वर्ग की बालिकाओं के एकल में मनसा रावत ने डेनमार्क की मैरी विस्कोरीच को सीधे सेटों मैं 21-8 व 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टेस्ट क्रिकेट में पहाड़ के ऋषभ पंत का जलवा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले मनसा ने सेमी फाइनल मैच में डेनमार्क के निकोलिने टंग को सीधे सेटों मैं 21-14 व 21- 8 से हराया था। बता दें कि देहरादून के अंश नेगी ने अंडर-15 बालक एकल वर्ग में स्पेन के येदेल गिल को आसानी से सीधे सेटों में 21-6 व 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंडर 15 मिश्रित युगल में अंश व मनसा की जोड़ी का सफ़र कवार्टर फाइनल में थम गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पहाड़ के प्रकाश ने कर दिया कमाल, 30 सेकंड में 100 बार बजाई चुटकी, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी दोनों ने जर्मन जूनियर इंटरनेशनल में दो-दो स्वर्ण पदक जीते थे। गौरतलब है कि इस उपलब्धि से हर तरफ खुशी ली लहर है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव बीएस मनकोटी सहित खेलप्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *