उत्तराखंड: बॉलीवुड का यह दिग्गज कलाकार पहुंचा नैनीताल के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार में।

Uttarakhand News : उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से बॉलीवुड का नाता दिनों दिन बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में कोई ना कोई बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेता आता रहता है और यहां आकर या के खूबसूरत वादियों को अपनी फिल्मों के सीन में और तस्वीरों में कैद करके माया नगरी ले जाता है।

इन दिनों जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी उत्तराखंड नैनीताल पहुंचे हैं। आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के उन 10 कलाकारों में है जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक्टिंग की छाप तो छोड़ी है साथ ही साथ अपनी कलाकारी का लोहा भी मनवाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:चैत्र में बेटी को भिटौली का इंतजार, पढिय़े भिटौली से जुड़ी पहाड़ की लोककथा भै भूखों, मैं सिती

दरअसल आशीष विद्यार्थी इन दिनों नैनीताल अपने किसी निजी कार्य के चलते आए हैं। यहां आशीष विद्यार्थी नयना मिष्ठान भंडार जोकि मल्लीताल में स्थित है और मल्लीताल की सबसे प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान है वहां पर जलेबी का स्वाद लेने आए ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ के इस युवक ने पूरे किए, औरों के सपने!

आशीष का कहना है कि उन्होंने मल्लीताल की प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान की जलेबी का वीडियो यूट्यूब पर देखा था , जिसे कि यहां के स्थानीय लोग जलेबी ना बोलकर जलेबा बोलते हैं। आशीष ने मिष्ठान की इस दुकान पर न सिर्फ जलेबा का स्वाद लिया बल्कि दुकान स्वामी रक्षित शाह से खुद भी जलेबा बनाने की विधि पूछी और स्वयं भी रक्षित शाह के साथ जलेबा बनाया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :आइये आपका स्वागत है, सरोवर नगरी है फिर से तैयार

आशीष विद्यार्थी ने अपनी कलाकारी का जौहर कई हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु ,कन्नड़ ,अंग्रेजी, ओड़िया ,मराठी ,बंगाली फिल्मों में दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *