उत्तराखंड- Pawandeep Rajan और Arunita की जोड़ी ने मचाया धमाल, नाचने को मजबूर हुए सभी घरवाले, देखिए “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में

उत्तराखंड- टीवी दुनिया के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को लेकर खबरें थीं कि दोनों जल्द ही दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Acche Lagte Hain 2) में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 32 करोड़ 98 लाख 40 हज़ार रुपये की लागत से सीएम धामी बनाएंगे ये पुल, पढ़िए पूरी खबर!

अब मेकर्स ने इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें दोनों की जोड़ी शानदर गाने पर परफॉर्म कर रही है और सभी घरवाले डांस कर रहे हैं। ये प्रोमो खासा वायरल हो रहा है, आप भी देखिए.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पवनदीप और अरुणिता का नया Video आया, अरुणिता को प्रपोज करते नजर आए PAWANDEEP

यूँ तो पवनदीप और अरुणिता की मनमोहक आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता है , पर जब अरुढ़िता और पवनदीप साथ साथ हो तो शमाँ से बन्ध जाता है । युवा पीढ़ी सहित ये दोनों सभी के प्रिय बनते जा रहें हैं और आसमान की बुंलदियों को छू रहें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *