उत्तराखंड: लाल कुआं की बेटी श्रेया ने किया अपना नाम सार्थक, 98.2% अंक हासिल कर किया नाम रोशन

हल्द्वानी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष एवं सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में इंजीनियर रणजीत सिंह बोरा की पुत्री श्रेया बोरा जोकि आर्यमन विक्रम बिरला कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा है उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिरला स्कूल टॉप किया है वहीं जिले में भी टॉप फाइव में स्थान बनाया है । श्रेया की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वह भविष्य में सीईओ बनना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां सेल्फी बनी किलर , मौत की नींद सो गया घर का इकलौता बेटा।

आर्यमन विक्रम बिरला कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा श्रेया बोरा को अंग्रेजी में 97, इकोनॉमिक्स में 99, फिजिकल एजुकेशन में 98, बिजनेस स्टडीज में 100, अकाउंटेंसी में 97 अंक मिले हैं श्रेया ने जहां एक ओर अपने माता-पिता, गुरुजनों, स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *