उत्तराखंड: देवभूमि की इस जगह से गिरफ्तार हुए आतंकवादी, पढ़िए पूरी खबर

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। पूरे उत्तराखंड में अलर्ट हो गया है। पुलिस भी सतर्क हो गई है। बता दें कि राज्य की एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां भी दोनों आतंकियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। दोनों आतंकियो के संपर्क पता लगाए जा रहें हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां रोडवेज के ARM को विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ!

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के डीआइजी सेंथिल अबुदेई कृष्णा ने जानकारी दी और बताया कि मामला अति संवेदनशील है। गौरतलब है कि एटीएस ने हाल में अलकायदा के इंडियन सब कांटिनेंट माड्यूल अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया था ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रहस्यमयी है उत्तराखंड का ये मंदिर, जानिए इस मंदिर के अनोखे रहस्य के बारे में ।

ऐसे में अब हरिद्वार से बांग्लादेश मूल के अली नूर और रुड़की निवासी मुदस्सिर को गिरफ्तार किया जाना गंभीर मामला है। फिलहाल अलर्ट मोड में रहकर काम किया जा रहा है। हरिद्वार के जिस क्षेत्र से दोनों को पकड़ा गया, वहां खुफिया तंत्र सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *