उत्तराखंड: सुजल ने बढ़ाया हल्द्वानी का मान , 95.6% अंक लाकर किया विद्यालय और परिवार का नाम रोशन!

हल्द्वानी। CBSE कक्षा 12वीं के परिणामों में सुजल पांडे ने 95.6% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, परिवार और शहर का नाम गर्व से ऊँचा किया है। वे एड्रन प्रोग्रेसिव स्कूल, (एपीएस) लामाचौड़ में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र हैं और अपने संतुलित व अनुशासित अध्ययन से यह सफलता हासिल की है।
विषयवार अंक इस प्रकार हैं:
🔸 अर्थशास्त्र (Economics): 98 अंक
🔸 बिज़नेस स्टडीज़: 97 अंक
🔸 अकाउंटेंसी: 94 अंक
🔸 फिजिकल एजुकेशन: 91 अंक
🔸 योग: 98

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भई वाह! दनादन सरकारी भर्ती , अगर आपको चाहिए सरकारी नौकरी तो यह खबर आपके लिए है

सुजल के पिता नंदा बल्लभ पांडे ( कन्नू पांडे) हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं और GK Marble के नाम से एक जानी-मानी टाइल्स और मार्बल की दुकान चलाते हैं। उनकी माता हेमा पांडे एक गृहिणी हैं, जिन्होंने सुजल की पढ़ाई में हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नहीं थामती दिख रही उत्तरकाशी की मुश्किलें, मंडराई एक और मुसीबत !


सुजल की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। वे आगे चलकर कॉमर्स के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक सफल करियर बनाना चाहते हैं।
यह उपलब्धि बताती है कि निरंतर प्रयास, सही मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग हो तो हर छात्र अपनी मंज़िल पा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 'आओ मनाएं हरेला' कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों के गीत सुन मंत्र मुग्ध हुए धामी

यूके पॉजिटिव न्यूज़ सुजल के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *