उत्तराखंड: बिनसर में हुई बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया जम कर लुफ्त

Uttarakhand News :जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बीते 24 घंटे से बारिश के बाद बिनसर में बर्फबारी हुई। यहां पर तापमान भी माइनस 3 डिग्री पहुँच गया है। बर्फबारी के बाद पर्यटक बेहद खुश हैं। बिनसर पहुँचे पर्यटकों ने जम कर बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
बीते 2 दिनों से जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बिनसर में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी रही। सुबह से बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश हैं।


यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें




