उत्तराखंड: शाबाश बेटियों! पंतनगर विश्वविद्यालय की इन छात्राओं का देश की बड़ी और नामी कंपनियों में हुआ चयन!

Uttarakhand News: समय-समय पर पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राओं का चयन बड़ी-बड़ी कंपनियों में होता रहता है। इन कंपनियों में जहां छात्र छात्राओं को उनकी काबिलियत के हिसाब से प्लेसमेंट दिया जाता है और पैकेज भी छात्रों की काबिलियत के अनुसार ही रखा जाता है। पंतनगर यूनिवर्सिटी के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारा जा रहा है और इन्हें एक मुकाम दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कभी पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र थे, अब होंगे देश के नए विदेश सचिव

इसी क्रम में आज हम आपको पंतनगर की दो अन्य छात्राओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चयन देश की बड़ी जानी- मानी कंपनी में हुआ है। पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता बेलवाल ( एमएससी सब्जी विज्ञान) और नेहा कंडवाल (एमएससी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन) का चयन “मैं. यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” में हुआ है।

इन दोनों चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद हर वर्ष ६ लाख का पैकेज दिया जाएगा तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश भुला ! पंतनगर विश्वविद्यालय के इस छात्र का हुआ बड़ी कंपनी में चयन, जानिए कितना मिलेगा पैकेज

आपको बताते चलें कि मैं यारा fertilizers एक निजी कंपनी है और यह एक विदेशी कंपनी की सहायक कंपनी के रूप में वर्गीकृत हैं सन 2011 से “यारा” कंपनी ने कैलिफोर्निया राज्य में अपना स्वयं का संचालन स्थापित किया, क्योंकि इसमें फल और सब्जियों का एक बड़ा क्षेत्र है इसलिए यह कंपनी भारतीय किसानों को पूर्ण फसल पोषण समाधान प्रदाता कंपनी के रूप में जानी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:आने वाली है इस विभाग में सरकारी भर्ती, अब इंतजार होने वाला है खत्म!

पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने चयनित हुई छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इसके साथ ही उनका कहना है कि यह विश्वविद्यालय काबिल छात्रों को इसी प्रकार से मुकाम देता रहेगा।

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से चयनित छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *