उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग बस हादसा:- 24 घंटे बाद भी अलकनंदा में समाई 31 सीटर बस का नही चला सका पता!

रुद्रप्रयाग बस हादसे को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक ना तो अलकनंदा नदी में गिरी बस का पता चल पाया है। ना ही हादसे के बाद से लापता लोगों की कोई खबर है। जबकि रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान के दौरान एक शव (संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष) आज बरामद कर लिया है।कल सुबह 7.30 बजे जब हादसा हुआ तब से ही सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें रेस्क्यू के लिए सर्च ऑपरेशन में लगी हैं। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में गुरुवार को हुए बस हादसे में लापता हुए 9 तीर्थयात्रियों में से 8 का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं 31 सीटर बस जो दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसका भी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे को आज शुक्रवार को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 1097 पदों पर आई भर्ती को लेकर UKPSC ने जारी की UPDATE

गुरुवार सुबह जब दुर्घटना हुई तो तभी से सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग बस और उसमें सवार लापता हुए 9 लोगों को ढूंढ रहे हैं।लेकिन उनका 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। यहां तक कि बस का मलबा भी नहीं मिल सका है।दरअसल उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी का पानी मटमैला है। इस कारण उसमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। यहीं सर्च और रेस्क्यू टीमों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देवभूमि की इस बेटी ने किया नाम रोशन

गुरुवार को ही रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा था कि गोताखोरों की मदद से सर्च और रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसके साथ ही गुरुवार को ही गोताखोर टीम भी अलकनंदा नदी में पहुंच चुकी थी,लेकिन गोताखोरों के लिए अलकनंदा नदी का मटमैला पानी और तेज बहाव चुनौती बना हुआ है। कुल मिलाकर रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुए बस हादसे बाद राहत और बचाव कार्य रेस्क्यू टीमों के साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है। अब रेस्क्यू टीमों का पूरा फोकस अलकनंदा नदी में रेस्क्यू पर ही है।

जो लोग अभी भी लापता चल रहे हैं, उनमें 5 लोग राजस्थान के हैं। 3 लोग गुजरात से हैं. एक व्यक्ति महाराष्ट्र से है। इनमें 28 से लेकर 77 साल तक के लोग शामिल हैं। इनमें से एक तीर्थ यात्री का शव आज रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: देवभूमि के इस जिले में जल्द ही शुरू होगी हैली सेवा।

ये लोग हैं अभी भी लापता⤵️

1- रवि भवसार, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष.

2- मौली सोनी, निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष.

3- ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष.

4- मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष.

5- चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष.

6- चेष्ठा, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 12 वर्ष.

7- कट्टा रंजना अशोक, निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 54 वर्ष.

8- सुशीला सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान, उम्र 77 वर्ष.

/