उत्तराखंड- पहाड़ के राघव जुयाल की आ रही है यह फिल्म, एक्शन में दिखेंगे राघव जुयाल

BOLLYWOOD NEWS- पहाड़ के राघव जुयाल जल्द ही आपको संजय मिश्रा और रणवीर शौरी की फिल्म हसल मेें नजर आयेंगे। इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां आपको देखने को मिलेंगी। निर्देशक रवि सिंह का इस फिल्म को लेकर कहना है कि उनकी फिल्म हसल हर व्यक्ति के अंदर मौजूद अंधेरे को खोजती है। यह फिल्म जीवन की कहानी है, हर इंसान में व्याप्त अंधेरे की कहानी है, कुछ में इसके साथ बढऩे का साहस है, कुछ में खुद के अस्पष्ट हिस्सों को खोजने का साहस है, कुछ अलग दिखने और चांद की तरह चमकने की जद्दोजहद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी और कालाबाजारी करने पर एफ आई आर कराने के निर्देश

यह फिल्म संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, राघव जुयाल और तेजस्वी सिंह अहलावत अभिनीत हसल रवि सिंह द्वारा लिखित, निर्देशित और जयेश पटेल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म ब्रावो एंटरटेनमेंट द्वारा दिसंबर में फ्लोर पर जायेंगी। पहला शूट शेड्यूल वाराणसी में होगा। इसमें इश्तियाक खान भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से वाराणसी, मुंबई आदि जगहों पर होगीं, जबकि रिलीज अगले वर्ष फरवरी में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *