उत्तराखंड न्यूज़: यहां 3 साल के मरे भाई के शव को बांधी राखी ! रो रो के बहन का हुआ बुरा हाल।

शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर किसी के लिए खुशियों से भरा नहीं था. महाराष्ट्र में नासिक के एक गांव में रक्षाबंधन के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां 3 साल के बच्चे की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. रक्षाबंधन से एक दिन पहले मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था, जहां एक तेंदुआ आया और बच्चे को उठाकर ले गया. थोड़ी देर बाद बच्चे का शव घर के पास ही मिला. शनिवार को जब उसको अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तब उसकी 9 साल की बहन ने आखिरी बार राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अगर बनना है 'पीसीएस' तो ये खबर है सिर्फ आपके लिए

माहौल बेहद गमगीन था । 9 साल की बड़ी बहन और घर वालों का रो रो के बुरा हाल था ।