उत्तराखंड- अब पहाड़ी में लांच हुआ “बचपन का प्यार” गाना, ऐसे मचा रहा है YOUTUBE पर धमाल

Dehradun News- सोशल मीडिया रातो रात किसी को भी सितारा बना देती है ,,इसके कई ऐसे उदाहरण आपने पिछले दिनों भी देखे होंगे। हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिरदो को ही देख लीजिए। इस बच्चे के द्वारा गाया गया गाना “बचपन का प्यार” किस कदर वायरल हो गया। बहरहाल अब इसका पहाड़ी वर्जन भी यूट्यूब पर लांच हो गया है। जो की जमकर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने किया गौरवान्वित!खुशी से झूम उठा परिवार!

बचपन का प्यार नामक गाने ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला निवासी सहदेव दिरदो को रातों रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भी सहदेव से मिलकर उनका गाना सुना।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां होगी भारी बारिश, पढ़िए पूरी खबर!

उत्तराखंड में भी बचपन का प्यार गाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद उत्तराखंड के युवा लोकगायक सौरव मैठाणी ने बचपन का प्यार का पहाड़ी वर्जन ‘बालपन का प्यार मेरू भूल न जई तू’ यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ गंगा नदी में डूबते पुत्र को बचाने मे पिता भी डूबे नदी में !
YouTube player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *