उत्तराखंड: नहीं रहा सबको हंसाने वाला, कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का निधन

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है। वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे। उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। बीते 41 दिनों से वो वेंटिलेटर पे थे और आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ये है पहाड़ की महिला, लॉकडाउन में बंजर भूमि को अपने बूते आबाद कर दिखाया

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। उनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी। इस शो में आने के बाद उन्हें ऐसी शोहरत और नाम मिला की हर बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानने लगा । राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी । राजू पीछे अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों को छोड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *