उत्तराखंड : बेहद अजीबो – गरीब! यहां बच्चे के काटने से कोबरा सांप की मौत !

यूं तो दुनियां में आए दिन कुछ न कुछ अजब गजब और अटपटा होता ही रहता है लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर हमारे भी होश उड़े थे और आप भी हैरान हो जाएंगे । दअरसल यह खबर बिहार के बेतिया जिले के मोहछी बनकटवा गांव के रहने वाले सुनील साह के 1 साल के बच्चे गोविंद कुमार की है । इस अजीबो गरीब बच्चे ने जो किया उससे सब हैरान है ।

गोविंद कुमार जो कि 1 साल का महज छोटा बच्चा है उसने अपने घर के आंगन में आए कोबरा सांप को काट लिया बच्चे के काटते ही कोबरा की मौत हो गई लेकिन बच्चा बेहोश हो गया , परिजन तुरन्त बच्चे को हॉस्पिटल ले गए, डॉ के मुताबिक फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बनी है ।
यदि इस अविश्वसनीय खबर को सच माने, तो यह विषबालक परिवार समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। यह एक अद्भुत, दुर्लभ बालक है। विज्ञान इस पर रिसर्च कर सकता है ये घटना सब को अचंभित कर रही है ।