उत्तराखंड: यहां मामूली से बहस पे दूल्हे को मारा चाकू!

Uttarakhan न्यूज: महाराष्ट्र के अमरावती से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । यहां रहने शख्स राव जितेंद्र बख्शी नामक युवक है जिसने की दूल्हे को चाकू मारा है और फिर वो वहां से भाग रहा था, दरअसल शादी में DJ पर जितेंद्र को हल्का धक्का लग गया. इसपर दूल्हे के साथ उसकी मामूली से कहा सुनी हो गई. जितेंद्र ने चाकू निकाला और उसपर तीन वार किए और भागने लगा. वीडियोग्राफी करने वाले ने अपने ड्रोन से उसका दो किलोमीटर तक पीछा किया. इसी वीडियो ने आरोपी की शिनाख्त में मदद की. अब पुलिस हमलावर और उसकी मदद करने वाले बाइकर की तलाश में जुटी है.

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें




